सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 जून। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा है कि हरियाली आज रोटी कपड़ा और मकान की तरह बुनियादी जरूरत बन गई है। शहरीकरण के दौर में हम वृक्षों का महत्व भूलते जा रहे हैं। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने हमें फिर से पेड़ लगाने और उन्हें सुरक्षित करने की दिशा में सोचने पर मजबूर किया है। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह देव नगर निगम के ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट और वन विभाग के संयुक्त कार्यक्रम समृद्धि अभियान के तहत वृक्षारोपण के अवसर पर उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि जानकार कहते हैं वर्षा का 80 फीसदी पानी नालियों के माध्यम से बेकार बह जाता है। इन्हें भूगर्भ जल स्रोत के रूप में सुरक्षित करने के लिए पेड़ों का होना आवश्यक है।
अंबिकापुर नगर निगम ने शहर को ग्रीन सिटी बनाने की मुहिम शुरू की है। हम सबको इसमें शामिल होकर योगदान देना होगा। जिनके पास जगह है वह वृक्ष लगाएं जिनके पास जगह की कमी है वह घरों में गमले और अन्य माध्यमों से इनडोर प्लांट लगा सकते हैं। सिर्फ पेड़ों को लगाना ही नहीं उन्हें सुरक्षित रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारा सरगुजा कभी हरे-भरे वनों के लिए जाना जाता था। आधुनिक करण के दौर में इसमें कमी आई है। हम फलदार औषधीय और इमारत पौधों को व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी लगाकर लाभ उठा सकते हैं।
इस दिशा में भी प्रयास करना होगा। इसके पूर्व जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने मठपारा स्थित औद्योगिक परिसर तथा आकाशवाणी से गांधी चौक के बीच सडक़ किनारे वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एआईसीसी मेंबर आदित्येश्वर सिंह देव, महापौर डॉ.अजय तिर्की, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, हेमंत सिन्हा, वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल, जितेन मिश्रा, जेपी श्रीवास्तव, राजेश मलिक, विनय शर्मा, प्रकाश साहू, सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव, डीएफओ पंकज कमल, निगमायुक्त प्रभाकर पांडे, एसडीएम प्रदीप साहू, प्रमोद चौधरी, सैयद अख्तर, मोहम्मद इस्लाम, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, विकास शर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह, रोशन कनौजिया, अरविंद सिंघानिया, भजन अग्रवाल सहित कांग्रेस जन नगर निगम और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


