सरगुजा

फर्जी उत्तर पुस्तिका विक्रेताओं से बचने जोगी कांग्रेस छात्र संगठन ने की अपील
25-Jun-2021 8:07 PM
  फर्जी उत्तर पुस्तिका विक्रेताओं से बचने  जोगी कांग्रेस छात्र संगठन ने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 जून। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के द्वारा कोई भी मानक उत्तर पुस्तिका जारी नहीं किया गया है पर अभी देखने को मिल रहा है कि कुछ निजी दुकानों के द्वारा अपने से सेट बनाकर अधिक दामों में बेचने का मामला सामने आया है।

आज इस संबंध में संज्ञान लेते हुए अजीत जोगी छात्र संगठन सरगुजा के संभाग अध्यक्ष रचित मिश्रा की उपस्थिति में और जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कुछ निजी दुकानों के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की सेट बनाकर भारी अधिक दामों में बेचा जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा कोई भी मानक उत्तर पुस्तिका का सेट जारी नहीं किया गया है। छात्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट से उत्तर पुस्तिका का फ्रंट पेज निकाल कर कोई भी कागज में उत्तर लिखकर जमा कर सकते हैं।

रचित मिश्रा ने कहा किफर्जी उत्तर पुस्तिका सेट के विक्रेताओं पर रोक लगाया जाए अथवा प्रशासन द्वारा समान दर सूची जारी की जाए।

जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ने दूसरी मांग रखते हुए कहा कि अभी हाल ही में ही सेमेस्टर वालों का परीक्षा शुरू हुआ है और उन्हें उत्तर पुस्तिका जमा करने की समय सिर्फ 5 दिन ही दी गई है पर जो छात्र दूर और ग्रामीण इलाके से हैं। उन्हें थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इसे बढ़ाकर 7 दिन किया जावे। विश्वविद्यालय द्वारा इन सभी बातों को संज्ञान लेकर उचित निर्णय का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान गणेश मिश्रा, पवन मिश्रा, प्रतीक गुप्ता, प्रथम कश्यप, सोहेब अख्तर आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट