सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 जून। जिला प्रशासन के सहयोग से कैट सरगुजा ने समस्त व्यवसायीयों व उनके परिवार एवं कर्मचारियों को सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य लेकर आज से टीकाकरण शिवीर आयोजित कर सभी लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है।शिवीर के प्रथम दिवस आज कुंडला सिटी मार्केट में टीकाकरण किया गया जहां सैकड़ों व्यवसायीयों ने स्वयं का एवं अपने परिवार तथा अपने कर्मचारियों का टीकाकरण कराया।
कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने बताया है कि जब तक सभी व्यवसायीयों का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक कैट सरगुजा की टीम घर घर जाकर जागरूकता अभियान चला कर समस्त व्यापारीयों का टीकाकरण करायेंगे। जिला प्रशासन ने टीकाकरण वाहन कैट को उपलब्ध कराये हैं तथा नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा भी इस अभियान में कैट का सहयोग किया जा रहा है। आज के शिवीर में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मंत्री राजू छाबड़ा एवं अजीत अग्रवाल ने व्यवसायीयों को सिवीर में आमंत्रित कर टीकाकरण कराये। कल मनेंद्रगढ रोड में टीकाकरण शिवीर आयोजित किया जाएगा, यह जानकारी कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने दिया।


