सरगुजा

मलेरिया से बचाव के लिए डीडीटी का छिडक़ाव शुरू
17-Jun-2021 6:41 PM
मलेरिया से बचाव के लिए डीडीटी का छिडक़ाव शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 जून। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया है कि मलेरिया बीमारी फैलने से बचाव के लिए संवेदनशील गांवों के मकानों में अग्रिम डी.डी.टी. छिडक़ाव कार्यक्रम वर्ष 2021 अंतर्गत प्रथम चक्र की शुरुआत हो चुकी है। 18 जून को बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्राम बटईकेला के 265 मकानों में डी.डी.टी. का छिडक़ाव किया जाएगा तथा 22 जून को ग्राम नकना के 469 मकानों में छिडक़ाव किया जाएगा। इसी प्रकार 24 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर अंतर्गत सीतापुर के 969 मकानों में तथा 23 जून को मैनपाट के नर्मदापुर के 855 मकानों में छिडक़ाव किया जाएगा।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया है कि प्रत्येक सेक्टर सुपरवाइजर अपने सेक्टर में डी.डी.टी. छिडक़ाव दल के साथ पूरे सेक्टर के चयनित गांव में छिडक़ाव पूरा होते तक रहेगा। सेक्टर सूपरवाइजर छिडक़ाव दल की उपस्थिति एवं कार्य की गुणवत्ता के लिए उत्तरदायी रहेगा।

सेक्टर में छिडक़ाव के समय संबंधित ग्राम का पुरूष स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता अपने ग्राम में छिडक़ाव दल के साथ रहकर छिडक़ाव संपन्न कराएगा। किसी भी सूरत में केटल शेड (गौशाला) में छिडक़ाव नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट