सरगुजा

चोरी की स्कूटी व दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
17-Jun-2021 6:38 PM
 चोरी की स्कूटी व दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 जून। चोरी की एक स्कूटी सहित दो मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी कुछ साल पूर्व चोरी की लगभग 120 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। कबाड़ का काम करने के बहाने वह मोटरसाइकिल चोरी कर श्रीगढ़ में छुपाकर रखा था।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना के मद्देनजर अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाकर संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है।

पेटोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की एक चोर जो कबाड़ का काम करता है श्रीगढ़ में चोरी की मोटरसायकल को छुपा कर रखा है। मुखबीर की सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस ने बस स्टैण्ड पहुच कर आरोपी बलभद्र बसदेवा (30) सोहागपुर चौकी करंजी हाल मुकाम पुराना बस स्टैण्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।

उसने श्रीगढ़ में चोरी की मोटरसायकल को छुपा कर रखना स्वीकार किया। उसके निशानदेही पर आरोपी के कब्जे से एक मोटरसायकल सफेद रंग की अपाचे आरटीआर नम्बर सीजी 15 डीबी 9450, एक काले रंग की स्कूटी प्लेसर नम्बर सीजी 15 सीएफ 1040, व एक काले रंग की मोटर सायकल होण्डा सीबी साईन नम्बर सीजी 15 सीसी 3251 को जब्त कर आरोपी बल भद्र बसदेवा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने उसके साथ साथ महामायापारा में संदिग्ध नशेडी सुभाष नगर निवासी अमित मण्डल, भगवानपुर निवासी भोला राय को भी गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट