सरगुजा

रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, चिटफंड कंपनी मालिक सहित 3 कोलकाता से गिरफ्तार
07-Jun-2021 9:18 PM
रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, चिटफंड कंपनी मालिक सहित 3 कोलकाता से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अंबिकापुर, 7 जून। रकम दुगना करने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है, वहीं ठगी करने वाले मुख्य आरोपी पति-पत्नी मौके से फरार है। 
दरअसल 2016 में रकम दुगना करने का झांसा देकर ठगी करने की शिकायत पीडि़तों द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। थी। विवेचना के दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे। कोतवाली पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले तीन लोगों को कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर थाने ले आई है, वहीं मामले में मुख्य आरोपी पति-पत्नी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार चिटफंड कंपनियों और उनके संचालकों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही जारी है। चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम बनाकर एमआई ट्रेडिंग कंपनी के संचालकों व एजेंटो को गिरफ्तार करने हेतु लगातार प्रयासरत है। विवेचना के दौरान आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि वे कोलकाता पश्चिम बंगाल में निवासरत हैं। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम कोलकाता पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई।

वहां से एम.आई. कंपनी के संचालक जहांगीर मलीता (47) मोलीचागड चंदुरिया थाना चकदा जिला नदिया पश्चिम बंगाल, अनिल कुमार पोद्दार (47) शास्त्री नगर कोन नगरी थाना उत्तर पारा जिला हुगली पश्चिम बंगाल, सलील राय चौधरी( 46) मनोसापोता पोस्ट चंदुरीया थाना चकदा जिला नदिया पश्चिम तल को गिरफ्तार कर पुलिस अंबिकापुर पहुंची। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी के निर्देश पर उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, आरक्षक अमरेश दास, सपन मण्डल, मंटु गुप्ता, कुन्दन सिंह आलोक गुप्ता, प्रधान आरक्षक जगनंदन सिंह सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट