सरगुजा

परीक्षा परिणामों में सुधार की मांग, अभाविप ने घेरा विवि
07-Jun-2021 9:18 PM
 परीक्षा परिणामों में सुधार की मांग, अभाविप ने घेरा विवि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अम्बिकापुर,7 जून। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अम्बिकापुर में छात्र-छात्राएं काफी परेशान हंै, कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें जनकपुर, सनावल जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से आकर लगाकर विश्वविद्यालय का प्रतिदिन चक्कर काटना पड़ रहा। अभाविप ने सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय,अम्बिकापुर में प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का घेराव किया और शीघ्रता से विथहेल्ड किये गए परीक्षा परिणामों में सुधार करने की मांग की। जिस पर कुलसचिव विनोद एक्का द्वारा 10-12 दिनों के भीतर सुधार करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही परीक्षाओं की समय सारिणी भी जारी करने की मांग की गई है।

सूरजपुर व कोरिया में लॉकडाउन, विद्यार्थी नहीं भर पाए हैं परीक्षा फॉर्म
सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अम्बिकापुर के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर व कोरिया जिले में विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए है जिसे ध्यान रखते हुए अभाविप ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि करने की मांग की। कुलसचिव विनोद कुमार एक्का ने अभाविप की मांग में परीक्षा फॉर्म भरने के तिथि में आगे बढाने की बात कही है। प्रदर्शन में प्रमुख रुप से विभाग संयोजक उपेंद्र यादव,जिला संगठन मंत्री मनीष पुनाचा,जिला सह संयोजक सूर्यकांत सिंह,विभाग छात्रा प्रमुख वर्षा गुप्ता,पिंटू पांडेय, चीकू गुप्ता, पूजा गुप्ता, श्वेता शर्मा व अर्जुन रवि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट