सरगुजा

धान की एकमुश्त राशि देने की व्यवस्था सुनिश्चित हो-मधुसूदन
07-Jun-2021 9:17 PM
 धान की एकमुश्त राशि देने की व्यवस्था सुनिश्चित हो-मधुसूदन

   किसानों के लिए एटीएम कार्ड बनाने की मांग    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 7 जून।
भारतीय जनता पार्टी अंबिकापुर नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर किसानों के धान खरीदी के भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि किसानों को धान बेचने के कई महीनों बाद धान बोनस की किश्त मिली है। बैंक प्रबंधन किसानों की राशि किश्त-किश्त में आहरण कर रही है। सरगुजा के आदिवासी किसान भाइयों को अपनी ही राशि के लिए बैंकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस कोविड-19 महामारी के भीड़ के कारण संक्रमण की संभावनाएं अत्यंत बढ़ गई है। बैंक प्रबंधन के पास किसानों को बैठाने तक की व्यवस्था नहीं है. सरगुजा जिले के सभी ब्रांच में किसानों के धान का एकमुश्त राशि प्रदान करने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने मांग की है कि सभी किसान भाइयों के एटीएम कार्ड बनाए जाएं, जिससे उन्हें बार-बार बैंकों के चक्कर न लगाना पड़े व कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में वे सपरिवार सुरक्षित रखें।
शाखा प्रबंधक ने भाजपाइयों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम व्यवस्था बनाने हेतु शीघ्र प्रयास करेंगे।
मधुसूदन शुक्ला ने इस प्रकार की लापरवाही और किसानों को एकमुश्त राशि नहीं दिए जाने पर आगामी दिनों में जिले भर में भाजपा द्वारा किसानों के साथ मिलकर विशाल आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर अजय प्रताप सिंह संजय सोनी नकुल सोनकर प्रेमानंद तिग्गा सर्वेश तिवारी शरद सिन्हा सतीश शर्मा विश्व विजय सिंह तोमर संजीव वर्मा अंशुल श्रीवास्तव चंदन शुक्ला वीर सोनी हर्ष जयसवाल दिग्विजय सिंह सोनू सिंह दीपक यादव सक्षम गुप्ता मयंक पाठक प्रीतेश दुबे हर्षित दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट