सरगुजा

समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 जून। सोमवार को सरगुजा एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कुलसचिव से मिलकर छात्रों को हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 7 जून थी, उसे बढ़ा कर 15 जून कर दी जाए एवं जो सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं, उनकी परीक्षा जल्द से जल्द ली जाए। कुलसचिव संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के द्वारा तत्काल यह आदेश निकाली गई कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि करते हुए उसे सात दिवस के लिए 15 जून तक बढ़ा दी गई एवं सेमेस्टर की जो परीक्षा है उसे 21 जून से लेने सहमति प्रदान की। छात्रों की अन्य समस्याओं का भी जल्द निराकरण करने हेतु कहा गया। जिस पर कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि अन्य समस्याओं का भी शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।
ज्ञापन देने वाले में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सरगुजा सुरेन्द्र गुप्ता, आकाश यादव, गौतम गुप्ता , अमित, अभिषेक सोनी, वैभव पांडेय, गगन निगम, छितिज गुप्ता, आँचल गोस्वामी, रंजना गढ़वाल,ज्योति सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।