सरगुजा

कैट प्रदेश मंत्री के आवेदन पर एसपी ने जिला सहकारी बैंक में किया पुलिस तैनात
06-Jun-2021 10:01 PM
कैट प्रदेश मंत्री के आवेदन पर एसपी ने जिला सहकारी बैंक में किया पुलिस तैनात

अम्बिकापुर, 6 जून। कैट प्रदेश मंत्री के आवेदन पर पुलिस अधीक्षक ने जिला सहकारी बैंक में पुलिस बल तैनात किया।
ज्ञात हो कि जिले में लॉकडाउन खुलने के पश्चात जिला सहकारी बैंक में ग्रामीण खाताधारक पैसे निकालने भारी संख्या में पहुँच रहे हैं। ऐसे में बैंक व बैंक के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से गहराने का डर शहरवासियों को सताने लगा। बैंक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कोरोना की किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि दुकान में 2-4 ग्राहक होने पर भी प्रशासन कार्रवाई करता है तो बैंक में क्यों नहीं। ऐसे में व्यापारिक संगठन कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल ने कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया था, जिसे दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम अम्बिकापुर ने नगर पुलिस अधीक्षक को बैंक में पुलिस बल लगाकर कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट