सरगुजा

मुख्यमंत्री से महुआ के पेड़ों को योजना से जोड़े जाने किया आग्रह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 जून। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर विकासखंड के अड़ची में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के औपचारिक शुभारम्भ के मौक़े पर फलदार पौधों का रोपण किया। साथ ही साथ औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने भी फलदार पौधा लगाकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
पौधारोपण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों में वीडियो कनफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और वहां के किसान भाइयों से बात कर यह जानने का प्रयास किया कि किसने कितने एकड़ में फलदार पौधों को लगाया है और इनको इस योजना के तहत आगामी तीन वर्षों तक 10,000 रुपए प्रति एकड़ के मान से प्रतिवर्ष लाभ मिलता रहेगा।
मंत्री भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सरगुज़ा में आदिवासी भाइयों का विशेष लगाव महुआ से रहता है और ये उनकी आमदनी का एक मुख्य साधन भी है, इसलिए महुआ के पेड़ों को लगाने और इसको इस योजना जोड़े जाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, पूर्व पार्षद इरफ़ान सिद्दीक़ी, सेवादल के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी, नगरनिगम के पार्षद दीपक मिश्रा, सुरेश अग्रवाल, आदर्श बंसल-प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य- युवा कांग्रेस मीडिया विभाग,लाली, दिवाकर, जि़ला पंचायत सदस्य, जनपद के सदस्य, ग्राम वासी और सरगुज़ा कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, सीसीएफ़, एसपी, एसडीएम आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।