सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 जून। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का प्रथम कार्यक्रम पांच जून को संभागीय अध्यक्ष विनोद हर्ष के नेतृत्व व अभियान के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत नवागढ़ पहाड़पारा बस्ती में आयोजित किया गया। उपस्थित महिलाओं पुरुषों व बच्चों को मास्क सेनेटाइजर दूध का पैकेट व बिस्किट वितरण क्रार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विनोद हर्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कितने प्रभावशाली हैं यह तो पुरी दुनिया जानती है। मोदी जी को पसंद करने वाले लोगों के पास ऐसी ढेरों वजह है, जिसके कारण लोग उन्हें एक महान प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं। इन सात वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने देशहित में सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,घर-घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, गरीब अन्न कल्याण योजना,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री नल जल योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाएं चलाई जिससे गरीब निर्धन तबके से लेकर अन्य सभी वर्गों के जीवन स्तर में अप्रत्याशित सुधार हुआ।
वरिष्ठ नेता गोल्डी बिहाड़े ने कहा कि आज पहाड़पारा बस्ती में कार्यक्रम का शानदार शुभारंभ हुआ है इस अभियान के माध्यम से हम सबका यह प्रयास रहेगा कि हर गांव, शहर, कस्बा में जाकर हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश हित, गरीब कल्याण में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी एक-एक नागरिक को दें और यह भी सुनिश्चित हो कि उनका लाभ हर जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे.
कार्यक्रम का संचालन संतोष दास ने किया। इस अवसर पर गोल्डी बिहाड़े, नीलेश सिंह, अनिल तिवारी, अनिल जायसवाल, निश्चल प्रताप सिंह, संजय बोडा, शैलेष सिंह, संजीत सिंह, सिकन्दर जायसवाल, विनोद सोनी, सौरभ जायसवाल, अजय सारथी, गोलू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।