सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 5 जून। विकासखंड शंकरगढ व राजपुर के ग्राम लाऊ एवं भोदना के बीच वन भूमि को लेकर बीते 20 वर्षों से विवाद की स्थिति चल रही थी एवं वर्तमान में ये विवाद हिंसक रूप ले सकता था, परंतु कुसमी एसडीएम आर एस लाल, राजपुर एसडीएम बालेश्वर राम, राजपुर रेंजर अजय तिवारी, शंकरगढ़ रेंजर अखिलेश जायसवाल, एसडीओ वन विजय भूषण केरकट्टा, तहसीलदार राजपुर सुरेश रॉय ने मानवीय दृष्टिकोट को ध्यान में रखकर सहयोग का रवैये अपनाते हुए जन भावना के साथ दोनों गांव के ग्रामीणों को संतुष्ट करके मामला का पटाक्षेप किया है।
प्रशासन ने दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच मध्यस्थता करते हुए आमजनों के बीच सहमति स्थापित कर समस्या का निवारण किया, जिससे आम जनों में प्रशासनिक कार्य प्रणाली की तारीफ हो रही है।
प्रशासनिक अमले के इस बेहतर कार्य प्रणाली को लेकर संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महराज के द्वारा उक्त अधिकारियों का लोक निर्माण विभाग राजपुर के विश्राम गृह में शॉल-श्रीफल भेट कर सम्मानित किया। साथ ही अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन भावन के अनुरूप कार्य हो और जरूरत पड़े तो मुझे भी सहयोग के लिए बुला सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान संतोष सिंह राजीव गुप्ता मनोज अग्रवाल नीलेश जायसवल व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।