सरगुजा

गुणवत्तापूर्ण सुपर कंपोस्ट बनाने निर्देश
05-Jun-2021 9:02 PM
 गुणवत्तापूर्ण सुपर कंपोस्ट बनाने निर्देश

अम्बिकापुर, 5 जून। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शनिवार को अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम रनपुरकला स्थित गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान में आतिशेष गोबर से सुपर कम्पोस्ट बनाने की तैयारी का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश अधिकारियो को दिये।

कलेक्टर ने कहा कि सुपर कम्पोस्ट बनाने के लिए शासन के दिशानिर्देशनुसार आवश्यक तैयारी करें। सही मात्रा में गोबर और डिकम्पोजर का मिश्रण कर निर्धारित समय तक रखें। वेस्ट डिकपम्पोजर कल्चर तैयार करने में विशेष सावधानी रखें।उन्होंने गोठान के बाहर रखे सभी गोबर को सुपर कम्पोस्ट बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोठान में निर्मित कुंआ का अवलोकन कर उसके सौदर्यीकरण के लिये आस.पास की साफ .सफाई कराने कहा। उन्होंने गोठान को हरा-भरा बनाने के लिए गोठान में फलदार पौधे लगाने तथा सुरक्षा के लिए गोठान के चारो ओर बांस के फेंसिंग लगवाने के निर्देश दिए।

 


अन्य पोस्ट