सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 जून। सांसद प्रतिनिधि वेदान्त तिवारी ने नवगठित भाजयुमो की कार्यकारिणी में प्रचार-प्रसार प्रमुख के पद से त्याग पत्र सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह को दे दिया है।
श्री तिवारी ने त्यागपत्र का कारण जरूरतमंदों की सेवा में व्यस्त होने के कारण नवीन दायित्व का पालन करने में असमर्थता जताई है। जिला अध्यक्ष को दिए त्यागपत्र में वेदान्त ने बताया कि वह विगत 11 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के अनेक दायित्वों का निर्वहन निरपेक्ष्य भाव से पूरी ऊर्जा के साथ करते आ रहे हैं।मेरी सक्रियता व सामाजिक कार्यों को देखते हुए सांसद सरगुजा व केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मुझे स्वास्थ्य विभाग का अपना प्रतिनिधि भी नियुक्त किया है। हेल्पिंग हैण्ड ग्रुप के माध्यम से सचिव के रूप में आवश्यकता वाले लोगों को रक्त की व्यवस्था कराने, समाज के अन्य क्षेत्रों में मेरी भागीदारी, ब्राह्मण समाज में सह-सचिव के रुप में दायित्व निर्वहन व स्वास्थ्य विभाग में सांसद प्रतिनिधि के रूप में लगातार जरूरतमंदों की सेवा में व्यस्त होने कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा के मिले नए दायित्व प्रचार-प्रसार प्रमुख का निर्वहन मेरे लिए अत्यन्त कठिन प्रतीत हो रहा है।
इतनी व्यस्तता के बाद भी पार्टी की रीढ़ भाजयुमो के इतने महत्वपूर्ण दायित्व पर समय न देने के बाद भी काबिज रहता हूँ तो यह एक प्रकार से पार्टी को अंधकार में रखने के साथ ही किसी अन्य योग्य कार्यकर्ता के साथ अन्याय होगा। भारतीय जनता पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता की हैसियत से मेरी उपलब्धता सदैव रहेगी, मुझसे जितना भी बन पड़ेगा मैं कार्य सम्पादन हेतु बिना किसी जिम्मेदारी के भी तत्पर रहूंगा।