सरगुजा
भालू के हमले से एक घायल
04-Jun-2021 5:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 4 जून। भालू के हमले से गार्ड घायल हो गया। उसकी हालत को देखते हुए अंबिकापुर भेजा गया है।
विकासखंड उदयपुर अंतर्गत मिरगाड़ांड के समीप नेशनल हाईवे पर सडक़ निर्माण कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले रमाकांत प्रधान बुधवार की रात सोन तालाब पर बन रहे रिटेनिंग वाल का करीब 11. 30 बजे पहरेदारी कर रहा था, उसी दौरान मिरगाडांड बस्ती की ओर से निकलकर सडक़ किनारे पहुंचे भालू ने रमाकांत प्रधान पर हमला कर उनके हाथ पैर में गंभीर चोट पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर 112 की टीम ने घायल व्यक्ति को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे