सरगुजा

अस्पताल से संक्रमित बंदी फरार, जेल प्रहरी निलंबित
03-Jun-2021 9:49 PM
 अस्पताल से संक्रमित बंदी फरार, जेल प्रहरी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 जून। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमित बंदी जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। लापरवाही बरतने पर जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड़ ने जेल प्रहरी अनिल गुप्ता को निलंबित कर दिया है।

सप्ताह भर पूर्व ही लूट के दो मामलों में लखनपुर पुलिस ने फरार बंदी को पकड़ा था, कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो जून की सुबह वह जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। गौरतलब है कि लखनपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट के दो मामलों में ग्राम कांतिप्रकाशपुर निवासी शहजाद आलम व तीन नाबालिगों को पकड़ा था। आरोपी शहजाद आलम को जेल भेजने से पूर्व जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद उसे जेल भेजने से के बजाए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गत 29 मई से ही यहां उसका उपचार चल रहा था।

बंदी शहजाद आलम कल 2 जून की सुबह 6.45 बजे के करीब वहां तैनात जेल प्रहरी अनिल गुप्ता को चकमा देकर भाग निकाला। जेल प्रहरी द्वारा उसे ढूंढने का प्रयास किया गया, परन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद इस मामले की सूचना उसने जेल प्रशासन को देने के साथ ही अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में भी दी। पुलिस द्वारा फरार बंदी की खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।  जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने इस मामले में जेल प्रहरी अनिल गुप्ता को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।


अन्य पोस्ट