सरगुजा

ननि के जनप्रतिनिधियों व सीजीआरडीसी ने किया संयुक्त रूप से निरीक्षण
अंबिकापुर, 3 जून। बारिश शुरू होने के साथ ही रिंग रोड में होने वाले जल भराव की स्थिति को देखते हुए आज ननि सरकार के जनप्रतिनिधियों ने सीजीआरडीसी के अधिकारियों के साथ सडक़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरत के हिसाब से ननि व सडक़ विकास निगम द्वारा मिलकर खामियों को दूर करने के साथ बड़े निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है।
दरअसल शहर के रिंग रोड का निर्माण होने के बाद से ही कनेक्टिंग सडक़े नीचे हो गई है जबकि रिंग रोड व उसकी नाली ऊंची हो गई है। नालियों का लेबल बराबर नहीं होने के कारण बारिश होने पर सडक़ पर पानी का जमाव हो जाता है जिससे नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है जिससे लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। लगातार शिकायतों के बाद भी इस खामी को दूर नहीं किया जा सका था और पिछले वर्ष ननि सरकार को मजबूरन मिशन चौक पर सडक़ विकास निगम के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा था।
इस वर्ष भी बारिश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसे लेकर आज ननि महापौर डॉ. अजय तिर्की, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, ननि आयुक्त प्रभाकर पांडेय व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीजीआरडीसी के साथ रिंग रोड का निरीक्षण किया।
इस दौरान शफी अहमद ने कहा कि एक वर्ष में ननि व सडक़ विकास निगम द्वारा मिलकर रिंग रोड में कई स्थानों पर सुधार किए गए है लेकिन अभी भी कई स्थानों पर लेबल की दिक्कत आ रही है जिसे दूर करना अनिवार्य है। कई स्थानों पर ननि द्वारा टायरिंग कराकर कमी को दूर किया गया है। बड़ी समस्या कनेक्टिंग सडक़ों व रिंग रोड के बीच लेबल का आभाव है इस वजह से हरसागर तालाब के पास पुलिया में नाली ज्वाइंट नहीं होने, मिशन चौक के पास कच्चा निकासी होने, बिलासपुर चौक के पास नाली सडक़ से ऊपर होने सहित अन्य स्थानों पर इसी तरह की समस्या है। जिन कमियों को स्थानीय स्तर पर दूर किया जा सकता है, उनका सुधार कराया जाएगा। इसके साथ ही जिन कमियों को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य करने की जरूरत है, उसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा ताकि स्वीकृति मिलने के बाद सुधार कार्य कराया जाए।