सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 जून। छात्र एकता मंच सरगुजा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मंच के अध्यक्ष यश शर्मा के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द शहर के बिजली व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष यश ने बताया कि कई कक्षाओं के परीक्षा और परियोगिक कार्य चल रहे है एवं उन्हें पूरा करने का समय सीमा भी काफी कम शासन द्वारा दिया गया है, इस स्थिति में विगत कुछ दिनों से बिजली कटने की समस्या काफी बढ़ गई है। कुछ - कुछ समय के अंतराल में बिजली गुल हो जाती है और घंटो-घंटों तक नहीं आती, ऐसे में जब आम नागरिक जानकारी लेने बिजली विभाग द्वारा जारी की गई नंबर पर संपर्क करने का प्रयास करते है तो संपर्क भी नहीं हो पाता। कार्यकर्ताओं को बिजली विभाग के अधिकारी डी.के.शर्मा से जल्द व्यवस्थाओं पर कार्य करने का आश्वासन मिला है। ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष विशाल केशरी,विशाल सोनी जिला महासचिव शिवम् जायसवाल जिलासचिव सुमित साहू,प्रियांशु गुप्ता, अनिल शोंहा सोशल मीडिया प्रभारी उज्ज्वल ठाकुर, इशु शर्मा,आदित्य केशरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।