सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,2 जून। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव के प्रयास से बहुप्रतीक्षित लखनपुर बाईपास रोड की स्वीकृति मिल गई है। राज्य बजट में इसके लिए 38 करोड़ 58 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।.
लखनपुर मुख्य बाजार के बीच से बिलासपुर अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 111 गुजरती है। मुख्य बाजार के बीच भारी मालवाहको के आवागमन से अक्सर जाम और दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है। लखनपुरवासी लंबे समय से बाईपास रोड की मांग कर रहे थे। पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि संशोधित सर्वे के अनुसार लखनपुर बाईपास एनएच 111 के किलोमीटर 196 /4 से आंधला मोड़ से पहले से प्रारंभ होकर राजपुरी और केवरी के बीच किमी 204/8 पर समाप्त होगी। बाईपास सडक़ की वास्तविक लंबाई पुल पुलिया सहित 8.50 किमी और निर्माण कार्य की लंबाई 6 किमी है। लखनपुर बाईपास हंसडांड़, अंधला, कुंवरपुर, राजाखार, शिवपुर, भरतपुर, गोरता, केवरा और रजपुरी को जोड़ता है।