सरगुजा

कोतवाली, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 जून। नगर में एक दिन पहले ही गुदरी बाजार में सात दुकानों में एक ही रात चोरी हुई थी, कि दूसरे दिन ही चोरों ने पुराना बस स्टैंड के पीछे स्थित जय हनुमान कोल डिपो के ऑफिस में धावा बोल दिया। बड़ी चोरी करने के फिराक में घुसा चोर सीसीटीवी फुटेज में भी स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। चोर ने ऑफिस और व्यवसायी के घर की ओर घूम-घूम कर देखा। आखिरकार ऑफिस के अंदर से एक लैपटॉप और ऑफिस के बाहर लगा मोटर पंप चोरी कर लिया। सुबह जब ऑफिस में चोरी की घटना से व्यवसायी अवगत हुए तो उसने इसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय को दी। आईजी के निर्देश पर तत्काल सीएसपी, कोतवाली टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे।
नगर के पुराना बस स्टैंड के पीछे नेपाल लॉज के सामने निवासी जय हनुमान कोल डिपो के संचालक राहुल गोयल का घर और कार्यालय एक ही परिसर में स्थित है। बीती रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर परिसर के अंदर प्रवेश किया। सीसीटीवी में तडक़े 3.30 बजे यह घटना स्पष्ट रूप से देखी जा रही है। अज्ञात चोर ने परिसर में घूमते हुए ऑफिस के बाहर लगा मोटर पंप पहले खोला और उसे सुरक्षित बाहर रखते हुए कार्यालय की खिडक़ी में डंडा घुसा कर अंदर रखा लैपटॉप बाहर निकाल लिया। मोटर पंप और लैपटॉप को लेकर चोर वहां से फरार हो गया।
सुबह जब व्यवसायी ने देखा कि कार्यालय से लैपटॉप और बाहर से मोटर पंप गायब है तो इसकी सूचना आईजी आर पी साय को दी। आईजी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए निर्देश के बाद तत्काल मौके पर सीएसपी, कोतवाली टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड का अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
सीएसपी श्री पैकरा ने इस मामले को लेकर कहा कि गांधीनगर पुलिस टीम ने लैपटॉप और मोटर पंप कब्जे में किया है। हालांकि आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी की लगभग पहचान हो चुकी है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।
तालाब के ऊपर बना है नशेडिय़ों का अड्डा
घटनास्थल से डॉग स्क्वायड पहले परिसर के अंदर ही चक्कर लगाता रहा। उसके बाद परिसर से निकलकर वह सीधे रानी तालाब के पीछे वाले हिस्से तालाब मेड पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि वहां नशेडिय़ों का जमावड़ा अक्सर देखा जाता है। नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद अक्सर कुंडला सिटी या फिर आसपास वे लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पहले कई बार उसी ओर से कुंडला सिटी में चोरी की वारदात भी हो चुकी है। स्थानीय निवासियों ने उक्त मार्ग पर पुलिस की गश्त बढ़ाने की भी मांग की है।
बढ़ते हुए चोरी के मामले को लेकर कैट सरगुजा ने एसपी को लिखा पत्र
अम्बिकापुर शहर में बढ़ते हुए चोरी के मामले में आज कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन पत्र भेजा है। ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि वर्तमान समय में अम्बिकापुर शहर में चोरी की घटना बढ़ते जा रही है, एक रात में ही 7 दुकानों में चोरी होना चिंता का विषय है। वर्तमान समय में लाकडाउन चल रहा है जिसमें प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय में ही दुकानें खुल रही हैं। रात्रिकालीन कफ्र्यू का परिपालन समस्त व्यवसायी कर रहे हैं जिसके कारण रात्रिकालीन में सडक़ें वीरान रहती हैं और मोहल्ले एवं कालोनियों में भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसके कारण पुरे शहर में सन्नाटा रहता है। इस परिस्थिति में पुलिस गस्त ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए, परंतु शहर में पुलिस गस्त का आभाव महसूस किया जा रहा है जिसके कारण रात्रिकालीन समय में अपराध बढ़ रहे। रात्रिकालीन समय में कालेज ग्राउंड, बी टी आई ग्राउंड, कुंडला सिटी के पीछे, खैरबार, साड़बार, अजिरमा, बधियाचुंवा, सोनपुर, मलगंवा, असोला में लगभग प्रत्येक रात्रि में बदमाशो का अड्डा बना हुआ है, वहां खुले आम नशाखोरी हो रही है जो एक अपराध का गढ़ बना हुआ है। .
पुलिस को आगाह किया गया है कि अभी तो चोरी हो रही है यदि इस संदर्भ में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में शहर में जघन्य अपराध भी हो सकते हैं। उक्त संदर्भ में गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए रात्रिकालीन गस्त को बढ़ाया जाना उचित होगा तथा रात्रिकालीन में घुम रहे आपराधिक तत्वों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
ज्ञापन के जवाब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा है कि अब रात्रिकालीन गश्त बढ़ा दिया गया है तथा बिती रात 10 लोगों को पकड़ा भी किया गया है।