सरगुजा

खाद्य मंत्री ने सडक़ व पुलिया निर्माण का किया निरीक्षण
02-Jun-2021 10:23 PM
खाद्य मंत्री ने सडक़ व पुलिया निर्माण का किया निरीक्षण

अम्बिकापुर, 2 जून। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को सीतापुर प्रवास के दौरान अम्बिकापुर, दरिमा, नावानगर होते हुए बतौली में सडक़ एवं पुलिया निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिया निर्माण कार्य मे तेजी लाकर बारिश से पहले आवागमन सुलभ बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

श्री भगत ने कहा कि क्षेत्र के आसपास की सडक़ें और पुलिया निर्माण को तेजी से पूरा कर क्षेत्रीय जनता को बारिश के मौसम में आवागमन में कोई परेशानी नही होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बरगवां चौक पर लोगों की सुविधा हेतु यात्री प्रतीक्षालय स्थल की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नवानगर, कर्रा, पौड़ीकला, अड़ची, कालीपुर, चिरगा, बतौली में सडक़-पुलिया निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
 


अन्य पोस्ट