सरगुजा

जिला अस्पताल प्रांगण में सडक़ और नाली निर्माण के साथ मरम्मत की मांग
02-Jun-2021 10:13 PM
जिला अस्पताल प्रांगण में सडक़ और नाली निर्माण के साथ मरम्मत की मांग

अंबिकापुर,2 जून। जिला अस्पताल प्रांगण में सडक़ और नाली निर्माण व मरम्मत करने की मांग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवेश सिंह बाबू ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंप की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कई सालों से अस्पताल परिसर की रोड जर्जर अवस्था में है। मरीजों को लाने और ले जाने में मरीजों के साथ के साथ साथ उनके परिजनों एवं अस्पताल के कर्मचारी जो भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर ,दवाइयां इधर से उधर ले जाते हैं, उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, एवं अस्पताल परिसर के अंदर जो नालियां बनी हुई हैं उनका लेबल जमीन के बराबर है। उसका गहरीकरण करते हुए पुन: नाली निर्माण व मरम्मत करने की मांग ब्लॉक उपाध्यक्ष ने की है।
 


अन्य पोस्ट