सरगुजा

प्रधानमंत्री ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,2 जून। सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के 7 वर्ष कार्यकाल पूरा होने को लेकर अम्बिकापुर नगर के स्थानीय कोठी घर में बुधवार को पत्रकार वार्ता की। वार्ता के दौरान श्रम कल्याण मंडल बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि 7 वर्ष की मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने का काम किया है। चुनाव आयोग,आरबीआई को यह सरकार ने प्रभावित किया है। सुप्रीम कोर्ट के जजों को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताना पड़ा कि हमें प्रभावित किया जा रहा है, ऐसे में लोकतंत्र कहां बचेगा। जनता आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
श्री अहमद ने आगे कहा कि अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देशवासियों को लापरवाह कहा वह आपत्तिजनक है,जिम्मेदारी सरकार की होती है।डब्ल्यूएचओ के द्वारा जब कहा जा रहा था कि दूसरा एवं तीसरा वेब आएगा तो केंद्र सरकार ने तैयारी क्यों नहीं की।जब देश के लोगों को वैक्सीन की जरूरत थी तो विदेश भेजा जा रहा था,पहले अपने देश के लोगों की चिंता क्यों नहीं की।यह केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी है,जनता इस कृत्य के लिए माफ नहीं करेगी। जो ऑक्सीजन के बगैर मरे हैं उनका जानबूझकर गला घोटा गया है। सरकार हर मामले में विफल हुई है,सिर्फ अडानी,अंबानी को इस सरकार ने लाभ पहुंचाया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि बहुत उम्मीदों के साथ संख्या बल के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठाया गया था पर अब लोगों को हताशा और निराशा हो रही है। कांग्रेस पार्टी इन 7 सालों को भारत देश के काले अध्याय के रूप में देखती है और जानती है कि बचे 3 वर्षों में नरेंद्र मोदी जी के पास देश के भलाई के लिए ना कोई कार्य योजना है और ना उनकी मंशा है।कांग्रेस पार्टी को आज कहने में कोई हिचक नहीं कि वे एक गंभीर प्रधानमंत्री की जगह एक विदूषक अधिक दिखाई देने लगे हैं।पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जो उपमा दी है वह सटीक साबित हुई है।
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए गए।लोगों को ना ही 15 लाख रुपए मिले और ना ही काला धन वापस आया।लोकलुभावन कई अन्य वादे किए थे जिसे इस सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया। भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है जिस के चरित्र को अब आम जनता जान चुकी है। कुल मिलाकर बीते 7 साल स्वतंत्र भारत के इतिहास में काले अध्याय के 7 साल साबित हुए हैं।श्री गुप्ता ने कहा कि हम मोदी सरकार की नीति का विरोध करते हैं और इन्हें पूरी तरह से असफल मानते हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज सरगुजा का सेंट्रल बैंक डूबने के कगार पर है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न एक संदर्भ में श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार को जो व्यवस्था प्रदेश में देनी चाहिए वह स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने पूरा किया है।10 वेंटीलेटर के साथ दूसरी लहर में लडऩा शुरू किए थे आज 100 से अधिक वेंटीलेटर 200 से अधिक जंबो टैंक ऑक्सीजन स्टॉक में है।सीएसी पर तो बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था हो गई अब पीएसी के लिए भी तैयारी चल रही है। प्रेस वार्ता को प्रदेश प्रवक्ता जनार्दन त्रिपाठी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय अग्रवाल,जेपी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की ने भी संबोधित किया और केंद्र के भाजपा की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा
गुटबाजी को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा सब कुछ सही चल रहा
अभी कुछ दिन पहले निर्माणाधीन राजीव भवन सरगुजा में दो गुटों के बीच गुटबाजी को लेकर पत्रकारों द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता से पूछा गया कि क्या जिला कांग्रेस कमेटी सब कुछ ठीक चल रहा है? प्रश्न के संदर्भ में श्री गुप्ता ने कहा कि गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस भवन में श्रमदान के लिए गए थे, वहां घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा था जिस पर हम ने आपत्ति जताई थी और उसके बाद ठेकेदार ने तुरंत दूसरी सामग्री मंगवा ली, जिसके बाद काम चालू हो गया था।