सरगुजा

अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में 15 डायलिसिस बेड की मिलेगी सुविधा
01-Jun-2021 9:09 PM
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में 15 डायलिसिस बेड की मिलेगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 1 जून। बड़े शहरों की तर्ज पर अब अम्बिकापुर में भी डायलिसिस की सुविधा में बढ़ोतरी हो रही है, डायलिसिस की 10 और मशीनें लगने वाली हैं, जिससे 15 मशीन की संख्या यहां हो जाएगी, लगातार बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए यह कार्य किया जा रहा है, साथ ही डायलिसिस यूनिट नकीपुरिया वार्ड में बनाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में डायलिसिस मशीन की संख्या बढ़ाई गई है।

मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने बताया कि डायलिसिस मरीजों की संख्या बढऩे से थोड़ी दिक्कत होती थी, कई मरीज सप्ताह में एक बार, कोई सप्ताह में दो बार कई 10 दिन- 15 दिनों में एक बार डायलिसिस के लिए आते हैं, चूंकि संभाग के पांचों जिले से मरीज यहाँ पर आते हैं, इसलिए वर्तमान में उपलब्ध पांच मशीन कम पड़ रहे थे, पांच में से एक मशीन हेपिटाइटिस-बी के मरीजों के लिए आरक्षित है और कोरोना प्रारम्भ होने के बाद एक मशीन कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है, जिसके कारण मरीजों को नियमित डायलिसिस में काफी समस्या आ रही थी। जिसकी जानकारी अम्बिकापुर में मेडिकल कॉलेज की बैठक के दौरान हमने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव को दी थी, उन्होंने कहा था कि प्रस्ताव बना कर विभाग को भेजिये, इसकी स्वीकृति जनहित में जल्द ही मिलेगी। हमने 10 मशीनों हेतु प्रस्ताव बना कर मंत्रालय को भेजा था।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली स्वीकृति के बाद अभी तत्काल 4 मशीन मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर को उपलब्ध करायी गई है, चार नये मशीन के आ जाने से अब 9 डायलिसिस मशीन मेडिकल कॉलेज में हो गये हैं, जिससे मरीजों को काफी सुविधा होगी। 6 और मशीन भी जल्द आएंगे। इसके साथ ही बड़े शहरों की तर्ज पर जैसा कि सेंट्रल लेबल से ही इसमें कार्यवाही हुई है, डायलिसिस की पूरी जिम्मेदारी एक कम्पनी को सौप दी गई है, इससे अब तकनीशियन की परेशानी अथवा डायलिसिस के लिए जरूरी मेडिकल सामान सब उक्त कम्पनी के माध्यम से ही उपलब्ध होगी, इसलिए अब सुविधा में काफी इजाफा होगा, अब तक मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक तकनीशियन एवं बाहर से तकनीशियन बुला कर कार्य कराया जाता था, जिससे ईलाज में कई बार देरी भी हो जाती थी, अब इन चार मशीनों के आ जाने से मरीजों को होने वाली असुविधा समाप्त होगी। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज में 500 रुपये में डायलिसिस होती है साथ ही आयुष्मान कार्ड से भी डायलिसिस की सुविधा है, जिससे काफी संख्या में मरीज यहां पर आते हैं, मशीन एवं तकनीशियन कम होने से कई बार अपने बारी का इंतजार करना पड़ता था, जिससे अब मरीजों को मुक्ति मिलेगी और सुविधा में इजाफा होगा। साथ डायलिसिस की पूरी यूनिट नकीपुरिया वार्ड में शिफ्ट की जा रही है, जिसका कार्य चल रहा है, भविष्य में 15 बिस्तर का डायलिसिस वार्ड होगा, जो कि बड़े शहरों की तर्ज पर एक बड़ी सुविधा संभागवासियों को मिलेगी, जल्द ही 9 डायलिसिस मशीनों को शिफ्ट कर मरीजों को सुविधा दी जाएगी।


अन्य पोस्ट