सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धौरपुर, 1 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा मण्डल धौरपुर में सेवा ही संगठन के राष्ट्रव्यापी अभियान अन्तर्गत मण्डल के ग्यारह शक्ति केन्द्रों में मण्डल प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष की उपस्थिति व मण्डल अध्यक्ष वैभव सिंह देव के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने जनता के बीच जाकर विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इसी क्रम में ग्राम अमड़ी, चंगोरी, बिशनपुर में भाजपा मण्डल द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन, हरी सब्जी, बिस्किट व मास्क का वितरण किया। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा बरकोल शक्ति केंद्र के विभिन्न ग्रामों में मास्क व बिस्किट बांटते हुए ग्रामीणों से टीकाकरण के लिए आग्रह किया।
इसी प्रकार भाजयुमो द्वारा पटोरा शक्ति केंद्र, किसान मोर्चा द्वारा नागम शक्ति केंद्र,आदिवासी मोर्चा द्वारा ककनी शक्ति केंद्र, अनुसूचित जाति मोर्चा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा पड़ोली शक्ति केंद्र ने में जाकर सेवा व स्वच्छता कार्य किये।
इस अवसर पर चंगोरी में आयोजित सूखा राशन वितरण के कार्यक्रम में मण्डल प्रभारी विनोद हर्ष ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार निरंतर सात वर्षों से गरीब दलित, वंचित, आदिवासी व अन्य लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है। इस कोरोना महामारी की भीषण आपदा में प्रधानमंत्री ने गरीबों की चिंता करते हुए उनके खाते में 500-500 रुपये डाले इसी प्रकार हर कार्डधारी को प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति पांच किलो नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया आप सबकी सुरक्षा की दृष्टि से 18 वर्ष की आयु के बाद हर व्यक्ति को कोरोना का नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है।
इस अवसर पर सर्वश्री मण्डल महामंत्री द्वय राजू मानिकपुरी, ब्रह्मदेव गुप्ता, रामभरोस पावले, राकेश दिवाकर,प्रवीण कुमार, अमरजीत साहू, राजेश सिंह, अमरसाय, सुखलाल,नारद राम, आभा सिंह ठाकुर, साधना सिंह, राजकुमारी सिंह, हीरामनी सिंह, परमेश्वरी, संजय गुप्ता,जगत राम,वातेन राम, सतीश सारथी, वकील प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।