सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 जून। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच बनाए गए नियमों को लेकर भले ही गुदरी बाजार फिलहाल बंद है, परंतु चोर अपना काम पूरी सफाई से करने में जुटे हुए हैं। बीती रात सात दुकानों का छप्पर तोडक़र चोरों ने सामान सहित हजारों रुपए की नगदी की चोरी कर ली। चोरी की सूचना पर आज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार बीती रात नगर के गुदरी बाजार स्थित अज्जू ट्रेडर्स, रितेश चावल भंडार, जगदीश प्रसाद, महामाया अचार भंडार, शिव आलू भंडार, भोला सब्जी भंडार और अंकित ट्रेडर्स के दुकान के ऊपर की सीट हटाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
दुकान के अंदर से चावल सहित जितने भी चिल्लर पैसे थे, सभी की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। अज्जू ट्रेडर्स से 30,000 रुपए नगदी के साथ-साथ रितेश चावल भंडार से 5 बोरी चावल व नगदी भी अज्ञात चोरों ने पार कर दी। गुदरी बाजार के अंदर सात दुकानों में एक साथ एक ही रात में चोरी की इस घटना को लेकर व्यवसाय काफी भयभीत हैं। व्यवसायियों की सूचना पर आज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।