सरगुजा

मैनपाट में हाथियों ने घर तोड़ा, परिवार ने भाग कर बचाई जान
31-May-2021 9:23 PM
मैनपाट में हाथियों ने घर तोड़ा, परिवार ने भाग कर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 31 मई। सरगुजा के मैनपाट में हाथियों का आतंक जारी है। रविवार की रात हाथियों के दल ने नर्मदापुर कंडराजा नंदिई ग्राम में एक ग्रामीण के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

 हाथियों ने जिस ग्रामीण के घर को तोड़ा है, वह ग्रामीण हाथियों की धमक सुनते ही अपने परिवार के सदस्यों से घर को छोडक़र चले गए थे, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं गई। इधर सूचना पर सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई थी।

जानकारी के अनुसार नर्मदापुर कंडराजा नंदिई ग्राम स्थित मनोज यादव के घर पर 9 हाथियों के दल ने बीती रात धावा बोल घर पूरी तरह से तोड़ दिया। मनोज ने बताया कि हाथियों के गांव में प्रवेश करते ही वह परिवार के साथ बाहर निकल गया। उनके बाहर निकलते ही हाथियों ने उनके घर में तोडफ़ोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

मैनपाट वन परिक्षेत्र के रेंजर फेकू चौबे ने बताया कि 9 हाथियों का दल क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है, वन विभाग हाथियों पर निगरानी रख रहे हैं, उन्हें खदेडऩे का प्रयास भी जारी है।

गौरतलब है कि अभी 2 दिन पूर्व ही हाथियों के दल के आसपास विचरण कर रहे एक घोड़े को दल से अलग हुए दंतैल ने पटक कर उसकी जान ले ली थी और बीती रविवार की रात एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कि वन विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है, हाथियों को खदेडऩे कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।


अन्य पोस्ट