सरगुजा

ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक गिरफ्तार
31-May-2021 9:22 PM
 ब्राउन शुगर के साथ  2 युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 अंबिकापुर, 31 मई। अंबिकापुर गांधीनगर पुलिस ने ग्राहक की तलाश कर रहे दो युवकों को आज 7 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

सोमवार को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि डिगमा गांव में 2 युवक सपन घरामी और विक्की सरदार अपने बाइक क्र. सीजी 15 डीबी 9702 में ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल डिगमा में घेराबंदी कर उक्त युवकों को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी सपन घरामी (27 वर्ष) के पास से 4 ग्राम ब्राउन शुगर और विक्की सरदार (22 वर्ष) के पास से 3 ग्राम ब्राउनशुगर बरामद किया है। इस तरह कुल 7 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त किया गया है,जिसकी बाजार में कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर लेकर न्यायालय अंबिकापुर पेश किया।


अन्य पोस्ट