सरगुजा

कारोबारियों व युवा मित्र मंडली ने अस्पताल को दिया ऑक्सीमीटर व वेपराइजर मशीन
31-May-2021 9:09 PM
कारोबारियों व युवा मित्र मंडली ने अस्पताल को दिया ऑक्सीमीटर  व वेपराइजर मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 31 मई। स्थानीय व्यवसायियों एवं युवा मित्र मंडल के सदस्यों ने रविवार को तहसीलदार उदयपुर सुभाष शुक्ला के मार्गदर्शन में हॉस्पिटल में ऑक्सीमीटर, वेपराइजर मशीन, डिस्पोजल बेडशीट मास्क प्रदान किया है।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए तहसीलदार की अपील पर व्यवसायियों व युवा मित्र मंडल के सदस्यों ने उदयपुर हॉस्पिटल में बीएमओ डॉक्टर ए आर जयंत व बीपीएम भानेश को मधु ड्रेसेस सतीश बंसल ऑक्सीमीटर 4, वेपराइजर 5 मास्क 100, डिस्पोजेबल बेडशीट 50 सेट, क्रांति रावत 5 वेपराइजर मशीन, गौरव रेडियो शशीकांत सिंघल 3 ऑक्सीमीटर, दिलीप गुप्ता उदय मेडिकल स्टोर द्वारा 2 ऑक्सीमीटर तथा नैतिक पेट्रोलियम दीपक सिंघल द्वारा 3 ऑक्सीमीटर , सावन अग्रवाल 2 ऑक्सीमीटर मरीजों के उपयोग हेतु प्रदान किया है। तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने कोरोना महामारी में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


अन्य पोस्ट