सरगुजा

पंचायत मंत्री की पहल पर पीएचसी सलका को मिली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
25-May-2021 9:24 PM
पंचायत मंत्री की पहल पर पीएचसी सलका को मिली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 25 मई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका में राज गोपाल एकता परिषद द्वारा तथा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदाय किया गया,  जिसे उदयपुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका के डॉ. फारूक कुरैशी को मंत्री प्रतिनिधि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका राजीव सिंह देव के द्वारा दिया गया।

 कार्यक्रम में राजीव कुमार सिंहदेव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, डॉ. फारुख कुरैशी, पटवारी भरत सिंह, लैब टेक्नीशियन, अमर दास, रघुवीर दास, वैजनाथ गुप्ता, ग्राम सचिव, विरेंद देव, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के द्वारा टीएस सिंहदेव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए अपनी बात रखी गई है। मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द सलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।


अन्य पोस्ट