सरगुजा

थाने के सामने भाजपा नेताओं का धरना-प्रदर्शन
25-May-2021 9:19 PM
  थाने के सामने भाजपा नेताओं का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बतौली, 25 मई। टूलकिट षडय़ंत्र का पर्दाफाश करने पर भूपेश सरकार द्वारा भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के विरोध में थाना बतौली के सामने भाजपा नेताओं की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी।

इसी क्रम में कार्यक्रम प्रभारी जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ भूपेश सरकार द्वारा अपराध दर्ज कर छत्तीसगढ़ में बदले की राजनीति शुरू की जा रही है। देश को बदनाम करने टूलकिट की घटिया राजनीति करने वाले कांग्रेसियों को हम आगाह करते हैं कि अगर सरकार में दम है तो हमारे खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जाए और हम सबको भी गिरफ्तार किया जाये।

भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना काल के पहले दौर की समाप्ति के लिए किये गये सफल प्रयासों से जिस तरह मोदी जी की वैश्विक छवि ग्लोबल लीडर के रूप में उभरी थी, उससे कांग्रेसी घबराकर इस दूसरी लहर में कैसे राजनैतिक लाभ उठाना है कैसे लाशों की नुमाइश करनी है भिन्न-भिन्न प्रकार का षडय़ंत्र रचने लगे।  इससे लगता है कि कांग्रेस कोरोना के खिलाफ न होकर देश के खिलाफ काम कर रही है।

 धरना प्रदर्शन में जितेन्द्र पाठक, हरि गुप्ता, मोण्टी गुप्ता, अनिल गुप्ता, अमीत गुप्ता, आशीष गुप्ता, सूरज बहादुर यादव, ललिता भगत, तेजबल नागेश, दुर्योधन पैंकरा, चुड़ामणी दास, रमेश अग्रवाल, विशाल गुप्ता, चन्देश्वर पैंकरा, रामकुमार, बलदेव राम, जयसिंह, सुमित प्रजापति, श्याम बाई उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट