सरगुजा

भाजपा नेताओं पर एफआईआर के खिलाफ व्यापार प्रकोष्ठ का धरना-प्रदर्शन
21-May-2021 10:50 PM
भाजपा नेताओं पर एफआईआर के खिलाफ व्यापार प्रकोष्ठ का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 मई।
कांग्रेस द्वारा टूलकिट के माध्यम से भारत की छवि को खराब करने एवं भाजपा नेताओं पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाने के विरुद्ध आज भारतीय भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ सरगुजा संभाग के प्रभारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया गया।

इस संबंध में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सरगुजा संभाग प्रभारी रमन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस ने टूलकिट के माध्यम से हमारे देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करने का घिनौना प्रयास किया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कराए जा रहे जिस राष्ट्र विरोधी घिनौनी साजिश का खुलासा हुआ है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। कांग्रेस पार्टी का चेहरा बेनकाब हो जाने के बाद उनके नेताओं को शर्मिंदा होना चाहिए था, परन्तु हमारे देश की छवि को धूमिल करने तथा प्रधानमंत्री मोदी जी एवं भाजपा को बदनाम करने के उद्देश्य से सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने पर उतारू हो गई है।

कांग्रेस द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं भाजपा प्रवक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए गए हैं जो कि अभिव्यक्ति की आजादी एवं लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है। हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस के इस कुकृत्य की घोर निंदा करते हंै और चेतावनी देते हुए यह मांग करते है कि कांग्रेस देश से माफी मांगे, भाजपा नेताओं पर दर्ज प्रकरण तत्काल वापस ले, भाजपा का एक- एक कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की संवेदनहीन सरकार और कांग्रेस के षडयंत्रो का हर स्तर पर विरोध करेगी। 

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी रमन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित धरने में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कश्यप सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता पार्षद विजय रावत, मुकेश जैसवाल भाजपा नेता अनूप कश्यप, सुमित गुप्ता, पवन कश्यप, अजय यादव, कमलेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट