सरगुजा

कांग्रेसियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित केंद्रीय मंत्रियों पर एफआईआर दर्ज कराने थाने में सौंपा ज्ञापन
19-May-2021 9:49 PM
  कांग्रेसियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित केंद्रीय मंत्रियों पर एफआईआर दर्ज कराने थाने में सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 मई। कांग्रेस का फर्जी लेटरपैड बना कर उसमें झूठे, मनगढ़ंत तथा आपत्तिजनक बातें अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित करने का आरोप लगा कांग्रेसियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, बी संतोष सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने अंबिकापुर सिटी कोतवाली में आवेदन दिया है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने सिटी कोतवाली में आवेदन देकर कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा, बी संतोष सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस अनुसंधान विभाग का फर्जी लेटर पैड बनावा कर,उसमें आपत्तिजनक बातें लिखकर अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित किया।

भाजपा पदाधिकारियों ने आपसी मिलीभगत कर कांग्रेस अनुसंधान विभाग के फर्जी लेटर पैड में ऐसी सामग्री छापी जिससे देश में सामाजिक वैमनस्यता, नागरिक अशांति हो सके। इस फर्जी दस्तावेज का प्रयोग भाजपा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने के लिए किया जा रहा है।

एक तरफ कोरोना के वैश्विक महामारी में देश के लोग खुद को सुरक्षित रखने और और जीवन बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं। केंद्र सरकार उन्हें वैक्सीन एयर ऑक्सीजन नहीं दे पा रही है, लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार तक विधिपूर्वक नहीं कर पा रहे है,दूसरी तरफ भाजपा फर्जी दस्तावेज और झूठी खबरें गढक़र ,उसे फैलाकर अपनी विफलता छुपाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेसियों ने आरोपित भाजपा नेताओं पर आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं 124अ, 295अ,153अ,298, 499,503,504 एवं 505 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह गप्पू,महामंत्री सैयद अख्तर,आशीष वर्मा,चुनमुन तिवारी,सतीश बारी, संपूर्ण जयसवाल,अविनाश कुमार सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट