सरगुजा

ब्यूटी पार्लर में शार्ट सर्किट से आग, लाखों का सामान खाक
16-May-2021 9:06 PM
ब्यूटी पार्लर में शार्ट सर्किट से आग, लाखों का सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 16 मई। नगर में संचालित शना ब्यूटी पार्लर एवं लेडीज वियर में बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों का समान जलकर खाक हो गया है।

राजपुर नगर पंचायत के महुआपारा में गुफराना खातुन का शना ब्यूटी पार्लर एंड लेडीज वियर नाम से दुकान संचालित है। शनिवार की रात करीब 11 बजे दुकान के भीतर से धुआं उठता देख एवं जलने की बदबू आने पर पड़ोसियों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही संचालक मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों तथा पड़ोसियों की मदद से ट्यूबवेल के पानी से आग बुझाया गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात एक बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग से दुकान में रखे कपड़े, रैक समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे। आगजनी से दुकान संचालक को काफी क्षति हुई है।


अन्य पोस्ट