सरगुजा

अंबिकापुर से रायपुर उड़ान सुनिश्चित करवाएं-अमरजीत
13-May-2021 5:46 PM
अंबिकापुर से रायपुर उड़ान सुनिश्चित करवाएं-अमरजीत

अम्बिकापुर, 13 मई। मां महामाया एयरपोर्ट-दरिमा, अम्बिकापुर के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरूप, अम्बिकापुर से रायपुर उड़ान यथाशीघ्र सम्भव हो सके, इसके लिए खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने उड्डयन सचिव एन. एक्का, ईएनसी भक्त प्रहरी, पीडबल्यूडी  ईई श्री बेदिया और सरगुज़ा कलेक्टर संजीव झा से चर्चा की। मंत्री ने उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि लॉकडाउन में आई परेशानियों के बावजूद भी मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से अम्बिकापुर-रायपुर के लिए उड़ान सम्भव हो सके,  इसलिए भगीरथ प्रयास कर उड़ान सुनिश्चित करवायें।

अधिकारियों ने मंत्री श्री भगत को आश्वासन दिया है कि उड़ान सेवा के लिए निर्धारित ज़रूरी कार्यों को पूरा कर यथाशीघ्र उड़ान योग्य बना दिया जाएगा। मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों निर्देशित किया है कि इस हेतु निविदा की प्रकिया एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाए।

 


अन्य पोस्ट