सरगुजा
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
12-May-2021 9:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 12 मई। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक उपाध्यक्ष शिवेश सिंह बाबू ने बुधवार को सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों कुछ संस्थानों में बिना अनुमति के वैक्सीनेशन जा रहा था जिसमें 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष व अन्य उम्र वालों को भी वैक्सीनेशन किया गया था। क्या उसका रिकॉर्ड जिला प्रशासन के पास है, क्योंकि जो भी प्रथम डोज उन संस्थानों के माध्यम से लगवा चुके हैं उनके दूसरे डोज का समय भी आ गया है या आने वाला है। लोग बहुत ही चिंतित हैं की दूसरा डोज कहां और कैसे लगेगा।इस परिस्थिति में उनको क्या करना चाहिए। शिवेश सिंह बाबू ने कलेक्टर से इस विषय पर मार्गदर्शन मांगा है एवं कोई उपाय करने की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे