सरगुजा

समाज सेवी ने अस्पतालों को दी जरूरी सामग्री
10-May-2021 8:41 PM
 समाज सेवी ने अस्पतालों को दी जरूरी सामग्री

राजपुर, 10 मई। नगर के समाज सेवी अशोक अग्रवाल हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते है, ऐसे में हारेगा करोना जीतेगा छतीसगढ़ की थीम पर कार्य करते हुए अशोक अग्रवाल ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के प्रेरणा से प्रेरित होकर विधानसभा सामरी के कोविड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी के लिए 30 नग कूलर व 60 नग पंखा प्रदाय किया है।  राजपुर में सामग्री वितरण के दौरान संसदीय सचिव चिन्तामणि महराज, राजेश वर्मा, इरफान सिद्दकी, पार्षद दीपक मिश्रा, आदर्श बंसल, लालचंद यादव, सुखु यादव, राजीव अग्रवाल, अभिषेक सिंह, एल्डरमैन राजीव गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ मनोज अग्रवाल , नीलेश जायसवाल, प्रमोद ठाकुर, एसडीम बालेश्वर राम, बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की, तहसीलदार सुरेश रॉय,सीईओ यशपाल सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

 


अन्य पोस्ट