सरगुजा
नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने जताया आभार, हजारों वंचितों को मिलेगा राशन का लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 जनवरी। फिंगर केवाईसी विफलता के कारण राशन से वंचित किए गए हितग्राहियों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों द्वारा कलेक्टर को दिए गए अल्टीमेटम के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फेस केवाईसी सुविधा प्रारंभ कर दी है।
जिला खाद्य अधिकारी ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद को फोन पर जानकारी दी कि तत्काल प्रभाव से फेस केवाईसी लागू कर दी गई है। इसके तहत वे सभी हितग्राही, जिनका नाम फिंगर केवाईसी नहीं होने के कारण राशन कार्ड से हट गया था, अब फेस केवाईसी कराकर पुन: शासकीय राशन प्राप्त कर सकेंगे।
इस निर्णय से विशेष रूप से बुजुर्गों, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा मेहनतकश श्रमिकों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनकी उंगलियों की पहचान मशीनों में दर्ज नहीं हो पा रही थी। नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने बताया कि प्रभावित हितग्राही अपनी नजदीकी उचित मूल्य दुकान या निर्धारित केंद्र पर जाकर फेस केवाईसी करवा सकते हैं।
उन्होंने इस संवेदनशील विषय पर त्वरित निर्णय लेने के लिए जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं कांग्रेस पार्षद दल ने जिले के सभी प्रभावित नागरिकों से अपील की है कि वे फेस केवाईसी की सुविधा का लाभ लेकर राशन प्राप्त करें तथा किसी भी समस्या की स्थिति में खाद्य विभाग या अपने जनप्रतिनिधि से संपर्क करें।


