सरगुजा

कलेक्टर ने लखनपुर विकासखण्ड का किया दौरा
22-Jan-2026 11:25 PM
कलेक्टर ने लखनपुर विकासखण्ड का किया दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 जनवरी। कलेक्टर अजीत वसंत ने बुधवार को लखनपुर विकासखण्ड अंतर्गत धान खरीदी केंद्र, विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों, आश्रम छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

इस दौरान वे प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राहियों से भी मिले। उन्होंने विकासखण्ड अंतर्गत पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सडक़ों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय अग्रवाल, एसडीएम उदयपुर बन सिंह नेताम, जनपद सीईओ डॉ. स्वेच्छा सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुसु का किया औचक  निरीक्षण, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने दिए निर्देश-कलेक्टर श्री वसंत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर के अंतर्गत सेक्टर बेलखरिखा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुसु का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने यहां चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने  मरीजों हेतु सुविधाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होनें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया। उन्होंने भवन का निरीक्षण कर 01 बड़े हॉल के निर्माण कराए जाने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर प्रेषित करने निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाए, एचआरपी महिलाओं की काउंसलिंग समय पर किया जाए। उन्होंने सामान्य गर्भवती महिला का प्रसव संस्था में एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को उच्च अस्पताल रिफर किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राही से मिलकर जल्द आवास पूर्ण करने किया प्रोत्साहित-कलेक्टर श्री वसंत ने निरीक्षण के दौरान घंटाडीह में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राहियों गृहभेंट कर आवास निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने हितग्राही सुनील एवं रतियो बाई के निर्माणाधीन आवास पहुंचकर आवास निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हितग्राहियों की समस्या का समाधान कर अपूर्ण आवासों को जल्द पूर्ण करवाएं। इस दौरान उन्होंने पहाड़ी कोरवा परिवारों से शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली।

उन्होंने राशन, विद्युत आपूर्ति, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।धान खरीदी केंद्र चांदो का किया निरीक्षण-निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीदी केंद्र चांदो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने  नमी मापक यंत्र से धान की नमी, धान की गुणवत्ता, तौल व भराई का जायजा लिया। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया और समिति के प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना रहे।  उन्होंने केंद्र में बारदाना उपलब्धता, रकबा समर्पण, डीओ, टोकन व्यवस्था, उठाव सहित संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली।विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया निरीक्षण-इस दौरान उन्होंने माध्यमिक शाला क़ुसू, हाई स्कूल क़ुसू प्राथमिक शाला तुनगुरी का निरीक्षण किया। उन्होंने हाई स्कूल क़ुसू में आकांक्षी परीक्षा पर्व के संदर्भ में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने प्रेरित किया। उन्होंने माध्यमिक शाला क़ुसू के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दर्ज संख्या की तुलना में कम उपस्थिति पाए जाने पर आगामी दिनों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षाओं सहित शैक्षणिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने तुनगुरी आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उपस्थित बच्चों से बात की तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को दिए जा रहे पौष्टिक आहार की भी जानकारी ली।

आदिवासी बालक आश्रम तुनगुरी का निरीक्षण कर बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन-इस दौरान कलेक्टर श्री वसंत आदिवासी बालक आश्रम तुनगुरी पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने परिसर की स्वच्छता, पेयजल, शौचालयों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम परिसर में विकसित किचन गार्डन की सराहना करते हुए अधिकारियों से इसी प्रकार का गार्डन लखनपुर के अन्य बालक आश्रमों में भी विकसित करने के निर्देश दिए।-


अन्य पोस्ट