सरगुजा

भाजपा नेता के घर से 400 से अधिक बोरी धान जब्त
22-Jan-2026 11:24 PM
 भाजपा नेता के घर से 400 से अधिक बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 22 जनवरी। सीतापुर क्षेत्र में धान के अवैध भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी छापेमार कार्रवाई करते हुए एक भाजपा नेता के निवास से 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन की टीम को देर रात एक ट्रक के माध्यम से बड़ी मात्रा में धान भाजपा नेता सुनील गुप्ता के निवास पर पहुंचाए जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की। जांच के दौरान धान के भंडारण से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके बाद धान को अवैध मानते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई।

सूत्रों के मुताबिक जब्त किया गया धान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई फसल से संबंधित हो सकता है, जिसे अवैध रूप से संग्रहित कर आगे बिक्री की तैयारी की जा रही थी।

फिलहाल, प्रशासन द्वारा पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि धान की खरीदी कहां से और किन किसानों से की गई थी।

सूत्रों के अनुसार  भाजपा नेता सुनील गुप्ता को सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का करीबी माना जाता है, जिससे मामला और अधिक राजनीतिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अवैध धान भंडारण के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट