सरगुजा

सडक़ हादसे में डॉक्टर के बेटे की मौत
26-Dec-2025 10:12 PM
सडक़ हादसे में डॉक्टर के बेटे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 दिसंबर। अंबिकापुर नगर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केआर टेकाम के पुत्र अंकित टेकाम की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हैदराबाद में तीन दिन पहले हुए दुर्घटना के बाद वे वहीं उपचाररत थे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अंकित टेकाम हैदराबाद में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। परिजन पार्थिव शरीर को लेकर अंबिकापुर लौट रहे हैं, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस घटना से अंबिकापुर के मेडिकल जगत में शोक की लहर है। डॉक्टर व सामाजिक संगठनों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


अन्य पोस्ट