सरगुजा
खेल-खेल में सीखने से आंगनबाड़ी शिक्षा को मिली नई पहचान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 26 दिसंबर। प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा (ईसीसीई) को सुदृढ़ बनाने तथा समुदाय को आंगनवाड़ी केंद्रों की भूमिका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उदयपुर ब्लॉक के सलका सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोंधला में एक विशेष ईसीसीई मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेक्टर सुपरवाइजर सुमन किंडो एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
मेले में सलका सेक्टर की 31 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा खेल-खेल में सीखना और रोचक शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित विभिन्न स्टॉल लगाए गए। मेले का शुभारंभ सेक्टर सुपरवाइजर सुमन किंडो ने ईसीसीई मेले के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए किया।
कार्यक्रम में सरपंच, उप-सरपंच, स्थानीय ग्रामीण, अभिभावक तथा आसपास के विद्यालयों के शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्टॉल्स के माध्यम से यह प्रदर्शित किया कि किस प्रकार आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बालगीत, कहानी सुनाने की कला, शारीरिक खेल एवं गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गतिविधियां संचालित की जाती हैं। इस दौरान बच्चों के हित में तैयार रोल प्ले (नाटक) की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया, जहाँ कार्यकर्ताओं ने अपनी शिक्षण सामग्री और उसके महत्व की विस्तार से जानकारी दी। यह मेला आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों को समुदाय के समक्ष प्रस्तुत करने का एक प्रेरणादायी मंच बना।
कार्यक्रम की सफलता में सरपंच, उप-सरपंच, माध्यमिक शाला खोंधला के शिक्षकों तथा ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। आयोजन में सेक्टर सुपरवाइजर सुमन किंडो के साथ सरिता तिर्की, निशि श्रीवास्तव एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की सदस्य अंजली व शशांक की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।-


