सरगुजा
क्रिसमस जागरण एक साधारण जागरण नहीं है, यह एक अद्भुत व अनोखा जागरण है-बिशप डॉ. अंतोनिस बड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 दिसंबर। प्रभु यीशु के जन्म क्रिसमस के शुभ अवसर पर अंबिकापुर के नवापारा स्थित बेदाग ईश माता महा गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। रात्रि 9 बजे से समस्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए, जो देर रात तक चले। रात्रि 12 बजे यीशु के जन्म के साथ ही चर्च के घंटे बज उठे।
जन्म पर्व के अवसर पर विशेष रूप से सजाए गए महागिरिजा घर में चरनी आशीष के सांथ धार्मिक अनुष्ठान की शुरुवात हुई। सरगुजा धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप डॉ. अंतोनीस बड़ा की अगुवाई में पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने समस्त धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर समुदाय को संबोधित करते हुए अपने संदेश में बिशप डॉ. अंतोनिस बड़ा ने कहा कि इस वर्ष का क्रिसमस जागरण एक साधारण जागरण नहीं है, यह एक अद्भुत एवं अनोखा जागरण है। आज हम यीशु के 2025वां वर्षगांठ मना रहे हैं,हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि उसने हम मानव को बचाने के लिए पाप के जाल से छुड़ाकर स्वर्ग ले जाने के लिए अपने इकलौते बेटे यीशु को कुंवारी माता के द्वारा इस संसार में भेजा। अत: ख्रीस्त जयंती सारी मानव जाति के लिए प्रेम शांति आनंद का पर्व है। आइये इस समारोह में सहभागी होने के लिए हमने आपको तैयार करें और सारे गुनाहों के लिए माफी मांगे और अपने मन को शुद्ध करें। इस क्रम में आगे सुसमाचार का वाचन भी किया गया।
इस दौरान पारा टोला से आये समाज के समाज के लोगों ने पवित्र बाइबिल पाठ का वाचन किया गया। पहला पाठ का वाचन कुंती एक्का भगवानपुर व दूसरे पाठ का वाचन डेविड एक्का ने पवित्र पाठ का वाचन कर यीशु के संदेशों को दिया।
रात्रि प्रार्थना सभा के दौरान फा.अनुरंजन व फ़ा जॉन जयसवाल की अगुवाई में युवक-युवतियों के द्वारा अनुष्ठान के बीच-बीच में भक्तिमय गीतों से ऐसा समा बांधा कि लोग भक्तिमय गीतों में रम गए।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में परम प्रसाद का वितरण व बालक यीशु का चुंबन किया गया । बड़े बुजुर्गों के लिए घर में बैठ कर लाइव प्रसारण केमाध्यम से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की नि:शुल्क व्यवस्था जेरीन जोसेफ ने उपलब्ध कराई थी।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर डॉ.अजय तिर्की, फ़ा.थेओडोर लकड़ा, फा.ज्ञान लकड़ा, फा.पीटर, फ्रांसिस केरकेट्टा, अलीशा अंशु बड़ा, रुबेन तिग्गा,डेविड एक्का,संतोषकिस्पोट्टा,राजेन्द्र तिग्गा,हॉली क्रास,उर्सुलाइन, संतअन्ना,मिशनरीज आफ चैरिटी सिस्टर्स व बड़ी संख्या में गणमान्य व मसीही समाज के लोग मौजूद थे।
पूर्व महापौर डॉ. तिर्की को सैकड़ों लोगों ने दी बधाई
क्रिसमस पर्व पर पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की के घर पहुंचकर सैकड़ों लोगों ने क्रिसमस पर्व की उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान अजय तिर्की ने सभी को केक व विभिन्न प्रकार के मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया। कांग्रेस के युवा नेता राधे अग्रवाल, अभिनव पांडे सहित उनके सैकड़ों समर्थक श्री तिर्की को पुष्पगुच्छ देकर क्रिसमस पर्व की बधाई दी।


