सरगुजा

बिहार में चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे-परवेज
16-Jul-2025 10:51 PM
बिहार में चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे-परवेज

अंबिकापुर,16 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया जिस प्रकार से शुरू की गई है, उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि यह पूरी कवायद बिना समुचित तैयारी, पारदर्शिता और ज़मीनी समझ के की जा रही है। हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम द्वारा इस प्रक्रिया में सामने लाई गई गड़बडिय़ों ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अफ़सोस की बात है कि इन रिपोर्टों की निष्पक्ष जांच करने और सुधार की दिशा में कदम उठाने के बजाय, चुनाव आयोग द्वारा अजीत अंजुम के विरुद्ध केस दर्ज कराना गलत है।। यह न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि संवैधानिक संस्थानों की विश्वसनीयता को भी गंभीर नुकसान पहुंचाने वाला कदम है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से हम यह मांग करते हैं कि अजीत अंजुम पर दर्ज यह मामला तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।उनकी रिपोर्टों में जो खामियाँ उजागर की गई हैं, उनकी स्वतंत्र जांच हो और सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ।

मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी मतदाता को वोटिंग अधिकार से वंचित न होना पड़े।संवैधानिक संस्थानों की सबसे बड़ी पूंजी उनकी निष्पक्षता और पारदर्शिता होती है। यदि वे आलोचना से घबराने लगें और संवाद के स्थान पर दमन का रास्ता अपनाएं, तो लोकतंत्र की आत्मा ही आहत होती है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, विशेषकर अल्पसंख्यक विभाग, इस पूरे मामले की निंदा करता है और उम्मीद करता है कि चुनाव आयोग आत्मचिंतन कर अपने निर्णयों की समीक्षा करेगा।


अन्य पोस्ट