सरगुजा

किसानों को अरहर कोदो रागी बीज का वितरण
03-Jul-2025 10:08 PM
 किसानों को अरहर कोदो रागी बीज का वितरण

लखनपुर, 3 जुलाई। सरगुजा जिले के लखनपुर कृषि कार्यालय में गुरुवार की दोपहर कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लखनपुर विकासखंड के 7 गांवों के किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के योजना अंतर्गत अरहर बीज कोदो रागी बीज वितरण किया गया।

 इस दौरान  सभापति  भज्जु सिंह, सुरेश सिंह  दिल भरोश मराबी, कृषि अधिकारी हरित सिंह, छतर साय  पैकरा ,रामपाल पैकरा, देवेंद्र कुमारी सिंह, बल्लु मराबी, खेमराज चौहान ,लखन राजवाड़े एवं समस्त कृषि विभाग स्टाफ मौजूद थे।


अन्य पोस्ट