सरगुजा

सडक़ पेवरब्लॉक कार्य महीनों से बंद, बीच सडक़ पर निर्माण सामग्री
30-Jun-2025 8:25 PM
सडक़ पेवरब्लॉक कार्य महीनों से बंद,  बीच सडक़ पर निर्माण सामग्री

दुर्घटनाओं की आशंका, दो लोगों की जान जाते-जाते बची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 30 जून। विकासखंड लुण्ड्रा जनपद कार्यालय से लेकर शिव चौक तक बन रहे सडक़ के पेवरब्लॉक कार्यों में ठेकेदार कई महीनों से आधा अधूरा कार्य  छोड़ महीनों  से बंद कर दिया है।

हद की बात तो यह है कि निर्माण कार्य में लगने वाले ईंट, बालू अन्य सामग्री को सडक़ के आधे हिस्से से भी ज्यादा जगह पर रखकर खुलेआम दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। जिस पर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान जा रहा है और न ही विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की ,वहीं निर्माण कार्य इतनी गुणवत्ता विहीन है कि बनते के साथ ही जगह-जगह से उखडऩे लगी है व कई जगह धंस गई है।

सडक़ के आधे हिस्से पर रखे सामग्री से छुटपुट घटनाएं तो आए दिन हो ही रही है वहीं पिछले सप्ताह भर में दो अलग-अलग मोटर साइकिल सवार युवक रात के अंधेरे में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक का उपचार अभी भी चल रहा है।

घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी सामग्री को  सडक़ से हटवाने की पहल किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने नहीं की। अब ठेकेदार व विभाग की इस मनमानी रवैया को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि जल्द ही सामग्री को नहीं हटाया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे ।

विधायक प्रतिनिधि ने भी जताई आपत्ति ,नए सिरे से कार्य कराने क ी मांग

इस संबंध में जब लुण्ड्रा वासियों ने लुण्ड्रा विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज को अवगत कराया तो उन्होंने भी निर्माण कार्य पर गहरी आपत्ति व आक्रोश व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप कर गहरी नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों के समर्थन में कहा है कि यदि तत्काल सडक़ में रखे निर्माण सामग्री को नहीं हटाया गया तो वह ग्रामीणों की मदद से पूरे सामग्री को मलबे के डेर में फेंकवा देंगे, साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि पूरे जनपद परिसर से लेकर शिव चौक तक हो रहे पेवरब्लॉक कार्य में पूरी तरह से गुणवत्ता की अनदेखी की गई है।

उन्होंने आधा अधूरा हुए कार्यों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से नए सिरे से पुन: गुणवत्तापूर्ण कार्य किये जाने की आदेश संबंधित ठेकेदार को जारी करने की मांग की है, अन्यथा उन्हें भी ग्रामीणों के समर्थन में प्रदर्शन पर आने विवश होना पड़ेगा ।


अन्य पोस्ट