सरगुजा

कार की ठोकर से घायल महिला की मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम
30-Jun-2025 8:25 PM
कार की ठोकर से घायल महिला की मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 जून। शराब के नशे में धुत कार चालक के द्वारा एक महिला को ठोकर मार घायल कर दिया था। महिला की उपचार के दौरान मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग सहित ब्रेकर बनाने के लिए चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। पूर्व में भी चक्काजाम किया गया था। प्रशासन ने ब्रेकर बनाने के लिए कहा था लेकिन अभी तक ब्रेकर नहीं बना है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

गौरतलब है कि  रविवार को शराब के नशे में धुत इनोवा चालक के द्वारा ग्राम कंठी में वाहन को घर में घुसा दिया था जिससे  एक महिला घायल हो गई थी। महिला की उपचार के दौरान मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार को चक्काजाम कर मुआवजे राशि की माँग कर रहे थे। इधर हादसे में घायल मां और अबोध बेटे का इलाज जारी है।


अन्य पोस्ट