सरगुजा

हत्या-बकरी लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
29-Jun-2025 8:55 PM
हत्या-बकरी लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 29 जून। बकरी चुराते समय पकड़े जाने पर आरोपियों ने युवक को डंडा और लकड़ी का फाड़ी से मारकर हत्या की थी। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही  है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी भानु नागवंशी गेरसा टोंगरीपारा थाना सीतापुर ने 16 जून को चौकी केरजू आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी भानु नागवंशी की दादी तिलासो बाई 8 मई की सुबह लगभग 4-5 बजे प्रार्थी एवं अन्य लोगो के घर आकर बताई कि 7 मई की रात्रि में दादी तिलासो और उसका लडक़ा रैदु नागवंशी घर में सोये थे कि 8 मई की रात  करीब एक-डेढ़ बजे 3-4 अज्ञात व्यक्ति घर के सामने का लकड़ी के दरवाजा को लात मार कर तोडक़र घर अन्दर घुसकर जबरन घर के अन्दर से बकरियों को लूट कर जे जा रहे थे, जिसका विरोध करने पर उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रैदु नागवंशी के सिर में डण्डा एवं लकड़ी का फाड़ी से मारकर हत्या कर दिये है, घटना को तिलासो देखी है।

घटना के दौरान बीच बचाव करने पर आरोपियों द्वारा तिलासो को सिर व पैर में डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाये है और घर के अन्दर रखे बकरियों में से  4-5 बकरियों को जबरन बल पूर्वक लूट कर ले गये हैं, जिसकी कीमत करीब 1,00,000/- रूपये होगा।

सुबह आस पड़ोस के लोग रैदू नागवंशी के घर जाकर देखे तो रैदू नागवंशी मृत हालत में जमीन पर पड़ा था। मामले में प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध चौकी केरजू थाना सीतापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस टीम को थाना कोतवाली जिला जशपुर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली जिला जशपुर के अपराध क्रमांक 105/25 धारा 303 (2) बीएनएस के आरोपी मोहम्मद चांद बिमड़ा थाना बगीचा जिला जशपुर से पूछताछ के दौरान बताया कि थाना तपकरा में वर्ष 2023 में बैटरी चोरी के मामले में पकड़े जाने पर अपने साथियों के साथ जेल गया था। जेल से छूटने के बाद मोहम्मद चांद अपने आर्टिका कार क्रमांक सीजी/11/एम/2651 को स्वयं बुकिंग लेकर चलाता था।

 पिछले महिना मई में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रात्रि में बकरी चोरी करने के लिए आर्टिका कार क्रमांक सीजी/ 11/एमए/2651 से ग्राम गेरसा सीतापुर गये थे जहां घर का एक लडक़ा जग गया, तब आरोपी एवं उसके साथी डर गये और पकड़े जाने से बचने के लिए मौक़े पर रखे लकड़ी की फाड़ी एवं डण्डा से रैदू नागवंशी को मारपीट कर मौक़े से बकरी लेकर आपनी आर्टिका वाहन मे भरकर भाग जाना बताया।

 आरोपी का आर्टिका कार क्रमांक सीजी/11/एमए/2651 थाना कोतवाली जिला जशपुर के प्रकरण में जब्त है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 मामले में शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट