सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 29 जून। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) बिश्रामपुर द्वारा सामाजिक पहल करते बिश्रामपुर क्षेत्र वासियों को निशुल्क स्वर्गरथ वाहन समर्पित किया गया। अतिथियों द्वारा स्वर्गरथ को हरी झंडी दिखा कर लोकार्पण किया गया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य तथा स्वर्गरथ प्रभारी सजल मित्रा ने बताया कि एटक यूनियन विश्रामपुर क्षेत्र में सदैव सामाजिक कार्य में अग्रणी रहा है। बिश्रामपुर क्षेत्र के नगरवासियों की मृत्यु होने पर दिक्कत का सामना करना पड़ता था, ऐसे समय में सूरजपुर नगर पालिका का सहयोग लेना पड़ता था। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) बिश्रामपुर के नेतागण ने इस इस समस्या के समाधान हेतु एटक के सभी जिम्मेदार साथियों तथा नगरवासियों के सहयोग से बहुप्रतिक्षित नयी टाटा एस गाड़ी क्रय कर स्वर्ग रथ वाहन का निर्माण करवाया। जिसका लोकार्पण आज जनप्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा करवाया जाकर निशुल्क स्वर्गरथ व्यवस्था नगरवासियों को समर्पित कर दिया गया।
एटक नेता राजेश त्रिपाठी ने बताया कि एटक यूनियन के सभी साथी ना सिर्फ मेहनत कश श्रमिकों, कर्मचारियों के हक़ के लिए संघर्ष करता है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व, के क्रिया कलापो में भी बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाता है जिसके तहत हालफिलहाल में केंद्रीय चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान दिवस के दिन कुल एकत्र हुए ब्लड यूनिट में आधे से ज्यादा एटक यूनियन के साथियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त एटक के द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय का संचालन, युवाओं को नशे से दूर करने के लिए निशुल्क जिम का संचालन एवं लाल मैदान में महिला एवं पुरुषों का राष्ट्रीय स्तर का वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। बिश्रामपुर नगरवासियों से एटक यूनियन की पूरी टीम को सदैव प्रशंसा एवं सहयोग प्राप्त होता रहा है जो हमारे लिए ऊर्जा के सामान है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कामरेड अजय विश्वकर्मा केंद्रीय महासचिव, एसकेएमएस (एटक) बिलासपुर, दीपेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नगर पंचायत बिश्रामपुर, राजेश खन्ना सहक्षेत्र प्रबंधक अमेरा, अनुपम फिलिप्स नेता कांग्रेस, राजेश सिंह क्षेत्रीय नेता बीएमएस, शितिकांत राजेश यादव आदि उपस्थित थे।